रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित अतिथियों को वितरित किया जाएगा प्रसाद

संतकबीरनगर
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अयोध्या धाम को एक दुल्हन की तरह सजा दिया है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी मेहमानों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से महाप्रसाद तैयार कराया गया है। जो प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें भेंट किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को मंदिर परिसर में देश घी से तैयार भोजन भी परोसे जाने की तैयारी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 15000 सेे अधिक डिब्बे प्रसाद के तैयार करवाए हैं जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को दिया जाएगा। महाप्रसाद को शुद्ध देशी घी, बेसन, शक्कर और पंच मेवे से तैयार किया गया है। इस प्रसाद के पैकेट में गुड़, रेवाड़ी, रामदाने के चक्की के साथ अक्षत और रोली भी रखी गई है। भगवान विष्णु को प्रिय तुलसी दल भी रखा गया है। प्रसाद के इस पैकेट में इलायची दाना भी भक्तों को दिया जाएगा, रक्षा सूत्र (कलावा) दिया गया है। इस पैकेट में राम दिया भी है जिसको भक्त जलाने में उपयोग कर सकते हैं।

IMG_20231029_104754.jpg