सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 250 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

संत कबीर नगर । नगर पंचायत बखिरा में स्थित पाल कोचिंग क्लासेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दर्जन भर विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम एक सप्ताह के पश्चात घोषित किया जाएगा ।
पाल कोचिंग क्लासेज के संचालक जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । पिछले साल की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिससे विद्यार्थी स्वंय की पहचान करके समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने के पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि टाप करने वाले पांच विद्यार्थियों को निः शुल्क कोचिंग पढ़ाया जाएगा । जबकि टाप करने वाले 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । सामान्य ज्ञान परीक्षा का निरीक्षण चंद्रशेखर यादव , ओ.पी , नवीन , अजय सिंह , कृष्ण कुमार पाठक ने किया ।

1000205628.jpg