डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीरनगर। लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन बघौली क्षेत्र में व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान से उपासना किया।क्षेत्र के बखिरा स्थित भंगेश्वरनाथ शिव मंदिर के बगल में स्थित पोखरे में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।कोड़री स्थित समय माता मंदिर के निकट स्थित पोखरे में खड़े होकर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।कोपिया स्थित कोपेश्वरनाथ मंदिर के सामने स्थित पोखरे में खडी होकर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया।इसी तरह बालूशासन स्थित आमी नदी के किनारे श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया तथा पड़री घाट के निकट भी महिलाओं ने खडी होकर सूर्य को अर्घ्य दिया।आमी नदी,बखिरा झील,गांवों में स्थित तालाबों और पोखरो में बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में सैकड़ो की संख्या में व्रत करने वाली महिलाओं ने अर्घ्य दिया।घाटों पर चार दिन से पूर्व ही स्थानीय लोगो व श्रद्धालुओं ने साफ-सफाई किया था।अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान व्रती महिलाओं के परिजनो ने पूरी तरह से सहयोग दिया।लोकआस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं ने घाट के आस-पास व पिण्डी के करीब साफ सफाई किया गया था।घाट पर पंहुचने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिये कोड़री में ग्राम प्रधान बेगानंद यादव ने सहयोगी ओमप्रकाश,राधेश्याम आदि के साथ पोखरे की साफ सफाई के साथ ही प्रकाश की उचित व्यवस्था किया।