आजमगढ़ के उपचुनाव से तय होगा बीएसपी का भविष्य ?

in #santkabirnagar2 years ago

bsp-sp-bjp-congress.jpg गत विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से शिकस्त खाने वाली बीएसपी अपनी खोयी जमीन तलाशने के लिए संघर्ष कर रही है।वर्ष 2007 में देश के सबसे बड़े प्रदेश में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली बीएसपी का गत चुनाव में किसी तरह खाता खुल सका और मात्र एक विधायक ही विधानसभा में पहुंच सका।इस बड़ी हार के बाद प्रदेश में दो सीटों पर लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई तो बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव में बसपा छोड़कर एआईएमआईएम से विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को आजमगढ़ से प्रत्याशी घोषित कर दिया और रामपुर सीट पर वाकओवर दे दिया।यहां भाजपा ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जबकि सपा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।ऐसे में आजमगढ़ में बीएसपी जीत की ट्रैक पर वापस लौट सकती है या नहीं यह तो मतगणना के दिन ही पता चल सकेगा।फिलहाल आजमगढ़ का परिणाम बीएसपी का भविष्य तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।77688-election-pti-1.JPG

Sort:  

बढ़िया

thanks

Ok

thanks