पूर्वांचल की मिट्टी में समाया है भोजपुरी : संतराम

in #santkabirnagar2 years ago
  • मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक फिल्म है मैं ससुराल नहीं जाउगीं

संतकबीरनगरIMG-20220601-WA0015.jpg।नगर पंचायत बखिरा के बरईपार में भोजपुरी फिल्म मैं ससुराल नहीं जाऊगीं की शूटिगं करने पंहुचे फिल्म के डायरेक्टर संतराम ने पत्रकारों से कहा कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है। जो समाज को परिवारिक कलह,मतभेद और मनमुटाव को दूर करके एकजुट परिवार के साथ रहकर जीवन यापन करने का संदेश देती है।फिल्म में पूर्वांचल के कई जनपदों के कलाकार हैं।जिन्हें अपनी प्रतिभा को बड़े पर्दे पर दिखाने का मौका मिल रहा है।

आगे कहा कि पहले फिल्मों की शूटिगं महानगरों में होती थी किंतु अब सिनेमा गांवों की तरफ आ रहा है।ग्रामीण क्षेत्र के मेहनती युवाओं के लिए भोजपुरी सिनेमा में कई अवसर हैं।एक सवाल के जवाब में कहा कि भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का आरोप लगाना गलत है।क्योंकि जहां अच्छाई होती है वहां कुछ बुराई भी होती है।बुराई को दूर करने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं किंतु कुछ लोगों को भोजपुरी फिल्मों में सिर्फ कमी निकालने की आदत है और वे लोग भोजपुरी फिल्मों की अच्छाईयां नहीं देख पाते।आगे कहा कि पूर्वांचल की मिट्टी में भोजपुरी समाया हुआ है और भोजपुरी भाषा को पूरे विश्व में पंहुचाने और भोजपुरी को सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयास करता रहूगां।फिल्म में मुख्य अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव,अभिनेत्री काजल यादव के अलावा बीएम राय,डाली गुप्ता,लक्ष्मी सिंह,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,गिरीश शर्मा,विद्या सिंह,आनंद तिवारी,महेश,अमर राव,शीला यादव आदि दिखेगें।फिल्म के लेखक एस के सचिन हैं।IMG-20220601-WA0014.jpgIMG-20220601-WA0003.jpgIMG-20220601-WA0012.jpg