विधायक अनिल त्रिपाठी ने विधानसभा में क्षेत्र का विकास कराने की उठायी मांग

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

Screenshot_20220527-234216~2.jpgसंतकबीरनगर । मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को विधानसभा में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाकर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग किया।उन्होंने शिक्षा,चिकित्सा,पर्यटन,रोजगार,बाढ़ पीड़ितों को राहत व बिजली व्यवस्था सुधारने संबधीं मुद्दों को गंभीरता से प्रदेश के सबसे बड़े सदन में उठाया।

मेंहदावल विधायक व निषाद पार्टी के विधानमण्डल दल के नेता अनिल त्रिपाठी ने सबसे पहले मेंहदावल विधानसभा के पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए पूर्व के विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया।प्रदेश को महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी के चुनाव क्षेत्र होने के गौरव का जिक्र किया तो इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को भी विस्तार से उठाया।कहा कि क्षेत्र में सड़के बदहाल हैं।बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना आवश्यक है।शिक्षा को सुधारने के लिए क्षेत्र में इंजीनियरिगं / महिला डिग्री कालेज की आवश्यकता है।स्वास्थ्य की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना कराने की आवश्यकता का जिक्र किया।जबकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोपिया स्थित बौद्ध स्थली और धर्मसिंहवा बौद्ध स्थल के साथ ही ऐतिहासिक बखिरा झील का विकास कराने की मांग किया।एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित बर्तन उद्योग का विकास,बघुआ स्थित लगभग 50 एकड़ चारागाह की जमीन पर विशाल गौवशं आश्रय स्थल बनवाने की मांग किया।श्री त्रिपाठी ने नगर पंचायत मेंहदावल को सैकड़ों वर्ष पुरानी नगर पंचायत होने के कारण विकास कराकर यहां का स्तर उठाने की मांग भी किया।Screenshot_20220527-234241~2.jpg