कठिन मेहनत और लगन से हासिल कर सकते हैं लक्ष्य : इकबाल

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20221029-WA0008.jpg ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं : शनील खान

पीसीएस में चयनित ईकबाल ने छात्र / छात्राओं को दिया सफलता का टिप्स

संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दौर के टोला फतेहपुर निवासी इकबाल अहमद पुत्र मकबूल अहमद के पीसीएस में चयनित होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।शनिवार को नंदौर स्थित ईकराम नबी खां गर्ल्स डिग्री कालेज पर आयोजित सम्मान समारोह में इकबाल अहमद को संचालक मखबूर नबी खां उर्फ शनील खाँ समेत कई सभ्रांत लोगों ने सम्मानित किया।इस दौरान ईकबाल अहमद ने छात्र / छात्राओं को सफलता का टिप्स दिया।।ज्ञात हो कि इकबाल का चयन लेबर इनफोर्समेंट अधिकारी के पद पर हुआ है।

इस दौरान इकबाल अहमद ने कहा कि इस मुकाम को पाने में परिवार,मित्रों,शुभचिंतकों और शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होने कहा कि बिना चमक-धमक के छात्रों को सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।कठिन मेहनत और लगन से छात्र / छात्रा बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं ।डिग्री कालेज के संचालक मखमूर नबी खां उर्फ शनील खाँ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इकबाल अहमद ने काफी मुश्किलों के साथ अपनी शिक्षा पूरी की ।उन्होंने पीसीएस में चयनित होकर गांव , क्षेत्र के साथ-साथ ईकराम नबी खां गर्ल्स डिग्री कालेज नंदाैर का भी नाम बढ़ाया है।आगे कहा कि पीसीएस में चयनित होने से पूर्व इन्होने इस डिग्री कालेज में बतौर अध्यापक कई वर्ष अपनी सेवा दी है।इनके चयन से यहां के छात्र / छात्राओं को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी।इस दौरान प्रमुख रूप से रजी अहमद अंसारी, कवी अहमद अंसारी,महबूब पठान,बरकतुल्लाह अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूनन्द यादव व संचालन ओबैदुल्लाह ने किया।इस दौरान प्रबधंक इकराम नबी ख़ाँ,देव कुमार उपाध्याय,
मख़मूर नबी शनील ख़ाँ,बाबूनन्द यादव,शादाब नबी ख़ाँ,पंचराम यादव,डॉ ओबैदुल्लाह,सलीम अंसारी,
सुनील कुमार यादव,विक्रम मौर्य प्रधान नावध,चुन्ना ख़ाँ प्रधान कम्हरिया,मो0 सईद,असद नबी,अयान नबी,
सादिक अली,श्रवण कुमार भट्ट,किशन मिश्र,शीला देवी समेत सैकड़ों छात्र / छात्रा मौजूद रहे।IMG-20221029-WA0009.jpgIMG-20221029-WA0007.jpg