शमीम अख्तर के प्रयास से बंदर के आतकं से परेशान ग्रामीणों को मिली राहत

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220820-WA0017.jpgबखिरा के जसवल भरवलिया गांव का मामला

संतकबीरनगर।नगरपंचायत बखिरा के जसवल भरवलिया के ग्रामीण एक काले बंदर के आतंक से पिछले छ माह से परेशान थे।शनिवार को इस बंदर को पकड कर शिकारी अपने साथ ले गए।जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।

जसवल भरवलिया मे एक काले बंदर के आतंक से राहगीर व ग्रामीण काफी परेशान थे।ग्रामीणो ने इसकी शिकायत बन विभाग, उपजिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियो से कई बार किया।परन्तु कोई सुनवाई नही हुई।सभी इसके लिए बजट का न होना कह के टाल दिया करते रहे।जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर उदासीन बने रहे।बन्दर के आतंक के चलते ग्रामीण अकेले सडक पर आने से डरते थे।जबकि इस बीच बन्दर ने करीब दर्जन भर लोगो को घायल कर दिया।तीन दिन पहले ग्रामीणो ने मामले की जानकारी लेडुआ महुआ के पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अख्तर अंसारी को दिया।जिसको तुरन्त संज्ञान मे लेते हुए पूर्व प्रधान ने शनिवार को डूमरियागंज (सिद्वार्थनगर) से बन्दर को पकडने के लिए अपने स्वयं के खर्चे से शिकारियो की टीम बुलाया।टीम के लोगो ने बडी मशक्क्त के बाद बदमाश बंन्दर को पकडने मे सफलता पायी।टीम बन्दर को अपने साथ ले गई।