चैलेंज पर कायम रहने के लिए ब्रिज भूषण शरण सिंह कर रहे है जनपदो का दौरा

Screenshot_20220521-181419_Gallery.jpg

सन्तकबीरनगर जिले में सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने देवरिया गंगा गाव में जुगानी सिंह के घर पर पहुचकर समाज के लोगो से मुलाकात किया । इस दौरान आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की भी लोगो के सम्मुख अपनी बात रखा ।
Screenshot_20220521-181355_Gallery.jpg

मीडिया से बात चीत करते हुए सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने राज ठाकरे के द्वारा उतर भारतीय और महाराष्ट्र मानुस का बीज बोकर करीब 70 हजार लोगों का नुकसान किया था । इससे बहुत सारे लोगो की नौकरी चली गयी , कितने घर से बेघर हो गए अधिकांश लोगों की परीक्षा छूट गयी थी ।
Screenshot_20220521-181404_Gallery.jpg

इस पर सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने उन्हें चैलेंज दिया था उन्हें अयोध्या नही आने देगे । जिसपर राज ठाकरे ने अयोध्या आने का प्रोग्राम तो स्थगित कर दिया लेकिन उत्तर भारतीयों से अभी तक माफी नही माँगी है ।

Screenshot_20220521-181332_Gallery.jpg
इस अवसर सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह का समाजसेवी प्रदीप सिंह सिसौदीय, बीरेंद्र सिंह , सर्वेश सिंह , जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा , श्री नरायन सिंह कौशिक, ठेकेदार सत्येंद्र राय , मुकेश सिंह , कुंवर राणा प्रताप सिंह अधिवक्ता, नाथनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख दिगपाल पाल , सतपाल पाल, दिवाकर सिंह , सौरभ पाण्डेय , भाजपा नेता शंभु नाथ तिवारी सहित सैकड़ो से अधिक लोग उपस्थित रहे ।
Screenshot_20220521-181332_Gallery.jpg
वही देवरिया गाव के ग्राम प्रधान के पितां और उनके बच्चो ने मोमेंटो देकर सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को सम्मानित किया ।