स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़

IMG-20220710-WA0054.jpg

उतर प्रदेश में एसटीएफ ने भारी मात्रा में निर्मित / अर्धनिर्मित असलहा एवं असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद , 09 लोग गिरफ्तार | दिनांक 09 / 10-07-2022 को एस ० टी ० एफ ० उ ० प्र ० को जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र कोतवाली में अवैध रूप से चल रहे असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में निर्मित / अर्धनिर्मित असलहा एवं असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद करते हुए 09 लोगों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
IMG-20220710-WA0055.jpg

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः पंकज कुमार पुत्र गनेश चन्द्र नि ० हनुमान मन्दिर तालाब के पास थाना- भोगॉव , मैनपुरी । सोनू कुमार शर्मा पुत्र भगवान शर्मा नि ० ग्राम जमालपुर , थाना- जमाकपुर पूर्व , मुगेर ( बिहार ) मदन कुमार शर्मा पुत्र स्व ० योगेन्द्र शर्मा नि ० ग्राम जमालपुर थाना- जमाकपुर पूर्व मुगेर ( बिहार ) 1 2 3 4 5 6 7 8 9 1 2 3 गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगी : 01 अदद अवैध पिस्टल 7.65 एमएम 01 तमंचा 315 बोर । 02 अदद जिन्दा कारतूस । 58 अदद पिस्टल वाडी । 26 अदद पिस्टल बैरल । 34 अदद पिस्टल बट ग्रिप । 75 अदद पिस्टल स्प्रिंग । 04 अदद बांक सिकंजा ।
IMG-20220710-WA0056.jpg
मोहित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी रामनगर , थाना न्यू रामनगर , जनपद मुगेर ( बिहार ) मोहर सिंह उर्फ बबलू पुत्र जगरनाथ सिंह नि ० ग्राम इकरी , थाना- औछा , मैनपुरी । शैलेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह नि ० ग्राम बदनपुर थाना- दन्नाहार , मैनपुरी । ललित कुमार उर्फ बीनू पुत्र स्व ० नवाब सिंह नि ० नगला पजामा , थाना कोतवाली मैनपुरी , जनपद- मैनपुरी ।
IMG-20220710-WA0057.jpg

शिवम कुमार जनपद- मैनपुरी । शैंकी उर्फ सुमित कुमार पुत्र जीवन सिंह नि ० कस्बा व थाना घिरोर , जनपद मैनपुरी । 10 11 12 13 पुत्र राजेश कुमार नि ० नगला पजामा थाना कोतवाली मैनपुरी , 07 अदद हथौड़ी | 25 अदद रेती । 03 अदद प्लास । 02 अदद साइकिल पहिया फ्रेम । 04 बण्डल आरी ब्लेड । 56 अदद सुम्मा ( ड्रिल मशीन की बीट ) 02 अदद छेनी । 08 अदद लोही की छोटी बड़ी प्लेट | 38 अदद लोहे की चौकोर प्लेट । शस्त्र बनाने के उपकरण वेल्डिंग मशीन । 01 अदद कटर ( ग्राइण्डर मशीन ) 01 अदद शेपर मशीन । 02 अदद विद्युत ड्रिल मशीन । 01 अदद हैण्ड लैट मशीन । 01 अदद लोहे की पिस्टल पैटर्न प्लेट । 08 अदद मोबाइल फोन । 01 अदद आधार कार्ड । रू 0510 / - नगद गिरफ्तारी / बरामदगी का स्थान व दिनांक सिरसागंज , चौराहे के पास आगरा बाई पास थाना कोतवाली नगर , जनपद- मैनपुरी दिनांक 09 / 10-07-2022 एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों के तस्करों द्वारा मुगेर के कुछ कारीगरों की मदद से उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में असलहे के निर्माण की फैक्ट्री का संचालन / अवैध शस्त्रो का निर्माण कर आपराधिक गिरोहो को सप्लाई करने का अवैध कार्य किया जा रहा है । इसी दौरान एसटीएफ बिहार द्वारा भी सूचना दी गयी कि मुगेर के कारीगरों द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है । इस सूचना पर निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई , गोरखपुर के नेतृत्व में एक टीम जनपद मैनपुरी के लिए रवाना की गयी , साथ ही एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा से निरीक्षक हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम को भी साथ लिया गया । दोनों टीमों द्वारा जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन कर सिरसागंज चौराहे के पास आगरा बाई पास थाना कोतवाली नगर , जनपद- मैनपुरी से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 09 लोगों को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित , अर्धनिर्मित अवैध असलहे एवं असलहा बनाने के रा- मटेरियल व उपकरण बरामद किया गया । पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त पंकज ने बताया कि मैं आज से कुछ महीने पहले तक नकली नोट सप्लाई के मामले में पश्चिम बंगाल के जेल में बन्द था । जहाँ पर मेरे साथ मुगेर बिहार के असलहा बनाने वाले कुछ कारीगर भी बन्द थे । जिन्होने ने अपनी मुलाकात के दौरान मेरी जान - पहचान अपने मिलने वाले सोनू शर्मा से करायी थी । जेल से छूटने के बाद मैं भी मैनपुरी के आस - पास अवैध पिस्टल बेचकर कुछ पैसे कमाने की बात मेरे दिमाग में आयी । जिस लिए मैने , शैलेन्द्र व मोहर सिंह उर्फ बबलू के साथ मिलकर मनीष यादव निवासी रठैरा , थाना दन्नाहार , मैनपुरी से 75 हजार रूपये प्रति माह पर उक्त मकान को किराये पर लिया था । अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के लिए लगभग रू ० 05 लाख की मशीने व अन्य उपकरण खरीद कर लगाया था । जिसमे मदन शर्मा , सोनू शर्मा व मोहित कुमार शस्त्र बनाने का काम करने लगे । बने हुए शस्त्रों के सप्लाई का काम शिवम कुमार , शैंकी उर्फ सुमित कुमार व ललित उर्फ बीनू करते थे । एक पिस्टल करीब 25 हजार रूपये में बिक जाती है । जिसमें से प्रति पिस्टल रू 0 5,000 / - मदन शर्मा , सोनू शर्मा व मोहित को बनाने के लिए दिये जाते है , तथा रू 0 1,000 / - प्रति पिस्टल के हिसाब से शिवम कुमार कुमार , शैंकी यादव व ललित उर्फ बीनू या जो भी बिकवाता है उसे दिये जाते है । कारखाने का बिजली , पानी व अन्य किराया काटकर जो पैसा बचता है , उसे मैं बबलू उर्फ मोहर सिंह व शैलेन्द्र सिंह आपस में बराबर - बराबर बॉट लेते है । अब तक हम लोग लगभग 100 पिस्टल बनाकर बिहार व उत्तर प्रदेश में बेचे है । जो सामान बरामद हुआ है उससे हम 80 पिस्टल और तैयार कर रहे थे । " - - गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली मैनपुरी , जनपद- मैनपुरी में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है तथा उक्त अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास बिहार तथा प्रदेश के अन्य जनपदो से प्राप्त करने का प्रयास किये जा रहे है ।

Sort:  

पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य