चार इंस्पेक्टर समेत कई चौकी प्रभारी एसपी सोनल कुमार ने बदला

Screenshot_20220608-135225_Gallery.jpg

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बुधवार को चार इंस्पेक्टर समेत कई चौकी प्रभारियों का कार्य क्षेत्र परिवर्तित किया है । एसपी ने पुलिस लाइन से निरीक्षक रामशंकर तिवारी को अपना वाचक बनाया है । इसके साथ ही प्रभारी कोविड सेल इंस्पेक्टर रणविजय सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया है । अपराध शाखा से निरीक्षक रामदरश आर्य को प्रभारी अपराध शाखा के साथ ही कोविड सेल की जिम्मेदारी दी है । निरीक्षक रामआशीष यादव को प्रभारी डीसीआरबी व एचटीयू के पद पर तैनात किया गया है । इसके अलावा एसआई अनिल प्रकाश पांडेय प्रभारी चौकी लोहरैया से प्रभारी दुर्गजोत , श्यामा यादव पुलिस लाइन से पेशी श्रेष्ठ , राजेश कुमार दूबे पुलिस चौकी लाइन से प्रभारी चौकी नौलखा , राम वशिष्ठ पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ , राकेश कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कलेक्ट्रेट , रजनीश राय प्रभारी चौकी नवीन मंडी से चौकी प्रभारी पचपोखरी , सुरेश यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी नवीन मंडी , हरेंद्र नाथ राय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लोहरैया , विनोद कुमार शुक्ल पुलिस लाइन से चुनाव सेल , विजय दूबे शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी मगहर , अवधेश सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी अस्थाई चौकी जेल , शंभू राम व उमाकांत ओझा पुलिस लाइन से थाना दुधारा , रामकरन पुलिस लाइन से प्रभारी महिला सम्मान कोष / आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ , दद्न राय पुलिस लाइन से महुली , वीर बहादुर सिंह पुलिस लाइन से एएचटीयू व प्रभारी चौकी नौलखा धर्मेंद्र मिश्र को वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है ।