ख़लीलाबाद ब्लड बैंक में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के लोगो ने किया रक्तदान

IMG-20220515-WA0026.jpg

ऑर्ट ऑफ़ लिविंग,संतकबीरनगर के तत्त्वावधान में 15 मई 2022 को पुराना ज़िला अस्पताल, खलीलाबाद स्थित ब्लड-बैंक पर एक रक्तदान-शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान-शिविर का उद्धघाटन सदर विधायक माननीय अंकुरराज तिवारी ने फीता काटकर किया।सदर विधायक ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है, सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए,हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी न किसी जरूरतमंद रोगी के काम आता है।IMG-20220515-WA0025.jpg

ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक-द्वय अमित जैन व सुनील गुप्ता ने बताया कि अभी भी समाज में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर का बहुत रक्त निकल जाता है जिससे व्यक्ति को कमजोरी आ जाती है, जब कि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है, रक्तदान करने के कुछ समय के भीतर ही हमारे शरीर के भीतर स्वतः ही रक्त निर्मित हो जाता है। मीडिया प्रभारी विनीत चड्ढा ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही दान की परंपरा रही है, दान के विभिन्न स्वरूप होते हैं,यथा- धन का दान,वस्त्र-दान,विद्या-दान....उसी प्रकार रक्तदान भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण दान है क्योंकि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचाने में काम आता है।

उक्त शिविर में ऑर्ट ऑफ़ लिविंग की महिला सदस्यों,नमिता चड्ढा,संध्या गुप्ता सहित सुनील गुप्ता,विनीत चड्ढा,अजय सेठी,रजनीश वर्मा प्रिंस,राकेश सिंह कसेरा,उदय प्रताप सिंह,संतोष जायसवाल, नवीन त्रिपाठी,मयंक गुप्ता आदि ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में रीतू जैन,
पवन जायसवाल,आदित्य जैन सुनील गुप्ता,श्रवण अग्रहरि,वीरेंद्र सिंह राजपूत,देवेश चड्ढा,शोभित श्रीवास्तव,सचिवेश श्रीवास्तव आदि सहित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सक्रिय सहभागिता रही