पंचायत भवनों को हाईटेक बनाने का सरकारी निर्देश जिले में हुआ हवा हवाई साबित

IMG_20200419_140116-960x564.jpg

सन्तकबीरनगर - पंचायत भवनों को हाईटेक बनाने का सरकारी निर्देश जिले में हवा हवाई साबित हो रहा है स्थिति यह है कि अभी तक महज 30 प्रतिशत पंचायत भवनों पर ही कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण लगे हैं । वहीं 10% पर कार्य शुरू हो गए हैं लेकिन से जगह आज भी सब कुछ अधूरा है ।जबकि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति काफी पहले हो चुकी है और उन्हें घर बैठा कर हर महीने मानदेय भी दिया जा रहा है । जिम्मेदार अधिकारी तो ध्यान नहीं दे रहे हैं शासन का निर्देश है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों को सारी जरूरी सुविधाएं उसके ग्राम पंचायत भवन से ही दी जाए इसके लिए पंचायत भवन पर कुर्सी में इसके साथ ही इनवर्टर बैटरी सोलर पैनल सीसीटीवी कैमरा के साथ ही व्यवस्था की जानी है ।इसके लिए ग्राम पंचायतों को 1.75 लाख की धनराशि भी उपलब्धि कराई गई है हुआ है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर रुचि नही ले रहे है । जबकि जिन गांवों में पंचायत भवन नही है वहा भी किसी सरकारी भवन में व्यवस्थाएं सुदृढ कर संचालन किये जाने का निर्देश है । लेकिन कही भी ऐसा नही हो सका ।