5 जून को कबीर निर्वाण स्थली मगहर में हो सकता है राष्ट्रपति का आगमन तौयारियो में जुटा प्रसासन

IMG-20220524-WA0000.jpg

संत कबीर नगर जिले के सतगुरु कबीर के निर्माण स्थली मगहर में कबीर चौरा परिषद स्थित कबीर समाधि में मजाक का दर्शन करने के लिए आगामी 5 जून को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की संभावना है । इसे लेकर जिला प्रशासन ने गतिविधियां तेज कर दी है । इसी के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व स्थित सोनम कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ सभी कबीर स्थली पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेकर कार्यदाई संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिए ।
images (4).jpeg

विश्व को संप्रदायिक सौहार्द प्रेम का संदेश देने वाले महान सूफी संत कबीर की समाधि में मजार मगहर में स्थित है । इसे विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है । यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास की योजनाएं संचालित हैं । जिनमें लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुके हैं इसी बीच गोरखपुर जिले में स्थित गीता प्रश्न 4 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे । इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने की योजना है । इसके अगले दिन 5 जून को संत कबीर नगर आकर मगर स्थित कबीर की समाधि व मजार का दर्शन कर बनारस चले जाने की संभावना है ।मगहर आने की संभावना पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी दिव्या ने एसपी सोनम कुमार ने साथ मगहर पहुंचकर कबीर चौरा परिषद का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने वीर की समाधि मजार पर स्थित नवनिर्मित कबीर अकादमी के साथ ही पूरे परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इसके अलावा हेलीपैड के लिए पूर्व में धोबी घाट पर बने हेलीपैड 28 जून 2018 को प्रधानमंत्री के आगमन को भी निरीक्षण किया । इसके अलावा राष्ट्रपति को कबीर की समाधि के दर्शन के लिए के रास्ते पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की ।