नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिसने किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

IMG-20220525-WA0029.jpg
सन्तकबीरनगर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने नाब्सलिक से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त गौरवी मणि त्रिपाठी को किया गिरफ्तार ।

महुली पुलिस द्वारा* मु0 अ0सं0 162/ 2022 धारा 376 / 323 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता गौरवि मणि त्रिपाठी पुत्र रविकान्त मणि त्रिपाठी निवासी खरवनिया खुर्द थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को विश्वनाथ पुर तिराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 23.05.2022 को वादी की नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गयी, जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आज दिनांक 25.05.2022 को उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- व0उ0नि0 श्री दयानाथ राम, उ0नि0 श्री मनोज कुमार पटेल, हे0का0 अनिल कुमार सिंह ।

एक अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धनघटा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनाकं 24.05.2022 को अभियुक्त प्रेम नरायन मिश्रा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी नावनजोत थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर के साथ गागरगाड़ अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मेंहादवल पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रेम नरायन मिश्रा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी नावनजोत थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 211 / 2022, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी
01 अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री अशोक कुमार दुबे, हे0का0 उपेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 अरविन्द तिवारी ।
दबिश के दौरान 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार* के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नाम पता संतोष पुत्र विश्वनाथ निवासी उत्तरपट्टी थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री लालजी यादव मय हमराह ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 11 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1492 द्वारा मारपीट / विवाद में घायल 03 व्यक्तियों को पहुंचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1492 को थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत शनिचरा बाजार से इवेन्ट संख्या 02819 से कालर ने मारपीट / विवाद में 03 व्यक्तियों ( 1- अमीन पुत्र सुजई, 2 – अमीप पुत्र अमीन, 3 – हयात पुत्र अमीन निवासी हईयामाफी ) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा स्थल पर 02 मिनट में पहुंचकर मारपीट में घायल हुए व्यक्तियों को एम्बुलेंस 108 से प्रा0 स्वा0 केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा विवाद के संबन्ध में थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से मारपीट में घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजवाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आ0 पेशकार भारती, हो0चा0 रामवीर चौधरी ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 57 वाहनो से 41500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 25.05.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 57 वाहनो से 41500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।