सभी पॉइंट पर समय से ड्यूटी पर पहुचने का पुलिस कर्मियों को एसपी ने दिया निर्देश

Screenshot_20220604-120953_Gallery.jpg

सन्तकबीरनगर एसपी सोनम कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जिस भी पुलिस कर्मी की जिस प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई गई वह वहां समय से पहुंचे। साथ ही पूरी तरह से एलर्ट रहें। वे शुक्रवार की शाम को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान सभी को जरूरी निर्देश दे रहे थे। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस के जिम्मेदार जुटे हुए हैं। सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राष्ट्रपति भवन और गृह विभाग से जारी निर्देशों के क्रम में एक-एक प्वाइंट का ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। कहीं कोई चूक न होने पाए इसको लेकर सभी पूरी तरह से एलर्ट हैं। शुक्रवार की शाम को एसपी सोनम कुमार ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान सभी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी की जिस प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई गई वहां समय से पहुंचने के साथ ही पूरी तरह से एलर्ट रहेंगे। ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े होंगे। सभी के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित है। ट्रैफिक पुलिस इसका विशेष ध्यान रखेगी। बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी वाहन या बाहरी व्यक्ति अन्दर न जाने पाए। वहां प्रवेश उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनको प्रशासन द्वारा पास दिया गया है। जिन लोगों का पास कबीर एकेडमी के ऑडिटोरियम का है उन्हें वहां जाने दिया जाएगा और जिनका बाहर बरामदे के लिए हैं वे वहां तक ही जाएंगे। वहीं ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को भी पास जारी है। पुलिस टीमें पास की जांच करने के बाद ही सभी को अंदर प्रवेश दें। कहीं भी किसी तरह की कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं होनी चाहिए।