गेंहू क्रय में सन्तकबीरनगर जिला है फिसड्डी 4.9 फीसदी हुई खरीद

images.jpeg

संतकबीरनगर जिले में गेहूं खरीद की स्थिति काफी खराब है । एक तो किसान केंद्रों पर नही पहुच रहे है,दूसरे जो पहुच रहे है उन्हें क्रय केंद्र प्रभारी परेशान भी कर रहे है । गेंहू की क्वालिटी खराब बताकर तमाम तरह की कटौती की जा रही है ।इसके अलावा किसानों को वापस लौटाया जा रहा है । मोबाइल क्रय केंद्र भी संचालित नही है । जिम्मेदार अधिकारी बाजार रेट को अधिक होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे है । लेकिन वास्तविक स्तर पर केंद्र प्रभारियों द्वारा की जा रही लापरवाही , उनके द्वारा की जा रही उत्पीड़न भी किसानों को केंद्र तक न पहुचने का कारण है । जनपद में अभी तक 2383.44 एमटी खरीद हुई है ।