गौतस्करी में अभ्यस्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

IMG-20220518-WA0055.jpg

सन्तकबीरनगर एसपी सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों / गैंगेस्टरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री विनय कुमार पाठक के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 57 / 2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता संजय पुत्र रामवृक्ष निवासी बघाड़े थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को मुखबिर की सूचना पर तिघरा चौराहा के पास से समय करीब 08.35 बजे विधिक नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
संजय पुत्र रामवृक्ष निवासी बघाड़े थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 507 / 2021 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्ररता अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2-मु0अ0सं0 57 / 22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
3-मु0अ0सं0 39 / 2009 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
4-मु0अ0सं0 115 / 09 धारा 110जी सीआरपीसी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
संक्षिप्त विवरणः-
विदित हो कि उक्त अभियुक्त का एक सुसंगठित गिरोह है, गैंग सरगना संजय पुत्र रामवृक्ष उपरोक्त है, गैंग के सदस्य अपने आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ हेतु गैंग बनाकर गौतस्करी / गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित करते हैं । गौतस्करी के अभियोग दर्ज होने व समाज में काफी भय, आतंक व साम्प्रदायिक साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने के खतरे तथा उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किए जाने के उपरान्त कार्यवाही करते हुए धनघटा पुलिस द्वारा उक्त गैंगेस्टर को आज दिनांक 18.05.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी चौकी जगदीशपुर उ0नि0 श्री आनन्द कुमार सिंह, का0 गुफरान अहमद ।