दूसरे सचिव के प्रभार वाले गांव के स्वच्छता खाते से किसी और सचिव ने निकाल लिया धन

Screenshot_20220522-113047_WhatsApp.jpg
संतकबीरनगर - नाथनगर ब्लॉक में तैनात एक पंचायत सचिव ने तो दुस्साहस की प्रकाष्ठा ही पार कर दिया। सचिव कोई और और सरकारी धन की निकासी किसी और ने कर डाली। शासन के साथ ही डीएम दिव्या मित्तल का निर्देश है कि बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन के ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण नहीं हो सकता है, लेकिन नाथनगर ब्लॉक में तैनात एक पंचायत सचिव ने ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों से सांठ गांठ करके न सिर्फ दूसरे सचिव के प्रभार को हथियाने का प्रयास किया बल्कि असंवैधानिक रूप से ग्राम पंचायत के खाते से सरकारी धन की निकासी भी कर डाली।
Screenshot_20220522-113054_WhatsApp.jpg

मामला खुलने पर अब जिले के कुछ विभागीय अधिकारी भी उक्त सचिव को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। नाथनगर ब्लॉक के ग्राम धंजवल में डीएम के अनुमोदन के बाद सचिव के रूप में प्रशांत यादव की तैनाती हुई है। कुछ दिन पूर्व नाथनगर के बीडीओ अशोक श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से सचिव के एक पत्र जारी किया गया। जिसके अनुसार धंजवल के सचिव प्रशांत यादव की जगह केशवदास को सचिव नियुक्त किया गया। मजे की बात यह है है कि उक्त पत्र में बीडीओ ने इस स्थानांतरण को डीएम से अनुमोदित भी बताया है, जबकि जिले के डीपीआरओ और सीडीओ ने बताया कि इस स्थानांतरण को डीएम का अनुमोदन हासिल नहीं हुआ है। बीडीओ का स्थानांतरण आदेश तत्कालीन सचिव प्रशांत यादव को रिसीव कराने से 5 दिन पूर्व ही सचिव केशवदास ने स्वच्छता निधि से 96 हजार से अधिक के धनराशि की निकासी कर डाली। इस मामले में सचिव प्रशांत यादव ने डीपीआरओ को एक पत्र देकर मामले की हकीकत से अवगत भी करा दिया। उसके बाद भी भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले सचिव केशवदास और संरक्षण देने वाले बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने से जिले के जिम्मेदार अधिकारी कतराते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि यह प्रकरण बेहद गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।