वर्ष 1997 से सन्तकबीरनगर जिला मुख्यालय पर नही बन सका रोडवेज बस स्टेशन

Screenshot_20220606-162255_Gallery.jpg

सन्तकबीरनगर जिला बने करीब 24 वर्षो से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक जिला मुख्यालय पर एक अदद रोडवेज बस स्टेशन नही बन सका है जिसके कारण रोडवेज यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है । जी आपको बतादे की जनपद सर्जन के बाद से बसपा , सपा और भाजपा की दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनी है लेकिन जिला मुख्यालय पर एक अदद रोडवेजबस स्टेशन नही बन सका है ।
Screenshot_20220606-162304_Gallery.jpg

रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को वर्ष के सभी माह में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है । इतना ही नही यात्रियो के लिए रोडवेज विभाग ने कोई सुविधा भी नही कर सका है ।अबतक सभी जन प्रतिनिधियों ने सिर्फ चुनाव के दौरान जनता कोआस्वासन तो दिया लेकिन विजयी होने के बाद कभी ध्यान तक नही दिया और विधानसभा मेआवाज भी नही उठाया । रोडवेज यात्रियों को सर्वाधिक समस्या बरसात के दिनों में होती है जिससे यात्रियों को चाय की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है । भाजपा के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी नेआस्वासन दिया तो है लेकिन जबतक जमीन का अधिग्रहण न हो जाये और निर्माण कार्य प्रारम्भ न हो तबतक कुछ भी नही कहा जा सकता है ।

Sort:  

बढ़िया खबर

Thanks