रतनपुर गाव में पहुचकर डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ब्यक्त की सवेदना

11111.jpg

संतकबीरनगर। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी रविवार को नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के रतनपुर गांव पहुंचे। जहां पिछले दिनों हृदय गति रुकने से दस्तावेज लेखक एवम् क्षेत्र के सामाजिक व्यक्तित्व राम सिधारे यादव का निधन हो गया था। रतनपुर स्थित दिवंगत दस्तावेज लेखक स्व राम सिधारे यादव के परिजनों से मिलकर डा उदय ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्व राम सिधारे यादव का व्यक्तित्व समाजसेवा से जुड़ा रहा। कुश्ती सहित खेल की हर विधा में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव संकल्पित रहते थे। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने में कभी भी वे हिचकते नहीं थे। उनके प्रेम और सद्भाव की भावना को याद करके भावुक होते हुए सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय ने भारी मन से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि राम सिधारे यादव के निधन से उनके परिवार के साथ साथ समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति हुई है। उनके भतीजे चिंता यादव को भरोसा दिलाते हुए सुख दुख की हर घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। डा उदय ने कहा कि स्व राम सिधारे यादव ने क्षेत्र में समाजसेवा, गरीबों के उत्थान और युवाओं के मदद की मशाल जलाई थी उस ज्योति को हमेशा प्रज्वलित करते रहेंगे। इस दौरान रामप्रीत यादव, युवा भाजपा नेता राजीव गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, नितेश द्विवेदी, शंकर यादव, राम अशीष यादव, मसलहुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।