उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन ने एमएलसी को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा

IMG_20230916_184900.jpg

मगहर
उत्तरप्रदेश सभासद एसोसिएशन की नगर इकाई के संरक्षक पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी व अध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगरपंचायत कार्यालय पर सभासदों ने एमएलसी सुभाष यदुवंश को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।एशोसिएशन ने उनकी मांगों को सदन में उठाने की अपील भी की।
संगठन के नगर अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि सभासदों को कोई वित्तीय अधिकार नही है न ही कोई प्रशासनिक अधिकार प्राप्त है।उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से मांग की है नगरपालिका व नगरपंचायत के सभासदों को वार्ड के विकास के लिये सभासदों को पचास लाख वार्षिक निधि बनायी जाये।74वां संविधान संशोधन लागू किया जाये।नगर पालिका व नगर पंचयतों में अविश्वास लागू किया जाये। सभासदों को प्रति माह पन्द्रह हजार रुपये तथा बैठक आहूत होने पर 5 हजार रुपये दिया जाये।नगरपालिका व नगर पंचयतों में उपाध्यक्ष पद बहाल किया जाये।सभी सभासदों को जनहित के लिये यात्रा करने पर रोडवेज की बसों में सीट आरक्षित कर मुफ्त यात्रा के लिये सहूलियत दिया जाये।इसके अलावा सभासद की असामयिक मृत्यु पर बीस लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाय।एसोशिएशन ने एमएलसी से आग्रह किया है सभासदों के हित के लिये उनकी मांगों को सदन में जरूर उठाया जाये।एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सभासदों की मांगों को सदन में उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संरक्षक नूरुज्जमा अंसारी,अध्यक्ष अवधेश सिंह,सभासद कृष्ण चंद,रईस आलम,मुसर्रत जहां,रही बेगम,सरिता पासवान,नजमुसहर,मेहदी हसन,अब्दुल कलाम,अमीरुद्दीन कादरी,अतुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।