सम्पर्क मार्ग से वंचित हैं गाधी आश्रम वार्ड की आधी आबादी

IMG-20220905-WA0159.jpgमगहर: नगर पंचायत मगहर के सृजन के बाद से ही मोहल्ला इस्लाम नगर के लोग एक अदद सम्पर्क मार्ग के लिए जनप्रतिनिधियों से आस लगा बैठे। तीन दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसका निराकरण नही हो सका। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मगहर का गाधी आश्रम वार्ड न चार का मोहल्ला इस्लाम नगर मगहर रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा मे आबाद है। रेलवे लाइन के कारण मगहर कस्बे मे आने जाने के लिए लोगों को रेलवे पुलिया एक मात्र वैकल्पिक रास्ता है जिससे मगहर कस्बे का पानी आमी नदी तक जाता है बरसात को छोड अन्य दिनो मे पुलिया मे जलभराव ना होने पर लोग आवागम करते है लेकिन बारिश होते ही नाला जलमग्न हो जाता है जिससे लोगो को मजबूरन जान जोखिम मे डालकर रेलवे लाइन पार करके कस्बे मे आना जाना पडता है। जिसे लेकर यहा के लोग कई बार नगर अध्यक्ष व वार्ड सभासद से समस्या के समाधान के लिए आग्रह करते रहे हैं। विगत पाच वर्षों में नगर पंचायत द्वारा रेलवे से पत्राचार कर रेलवे पुलिया को स्थाई रास्ता बनाये जाने का आग्रह किया गया था जिसके परिणाम में रेलवे ने आबादी से लगभग चार सौ मीटर दूर रेलवे क्रासिंग होने का हवाला देते हुए आग्रह को नामजूर कर दिया। जिसके कारण समस्या आज भी बनी हुई है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने इस समस्या को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है जिससे यहां के लोगो को आज भी जोखिम उठाकर कस्बे में जाना पड़ता है।