मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 54 मरीजों की हुई जांच

IMG_20230813_153808.jpg

मगहर
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगहर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 54मरीजों की जांचकर उनमें निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर एसडी सिंह, डाक्टर मनस्विता ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 54मरीजों की जांच की गई।इस दौरान उनमें निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई है।आगे बताया कि मौसम बहुत सख्त हो रहा है।धूप से बचने की आवश्यकता है। ज्यादातर वाइरल फीवर,सूखी खांसी,जुकाम,गले के इंफेक्शन,आंख लाल होने के मरीज आरहे हैं।बच्चों में फीवर,दस्त, खांसी की भी शिकायत आरही है।साथ ही सुगर,ब्लडप्रेशर के मरीज भी आरहे हैं।जिनका इलाज किया जारहा है।इससे बचाव के लिये धूप से बचें।आंख के बचाव के लिये चश्मे का इस्तेमाल करें,बार बार आंख पर हाथ न लगायें।इसके लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।उबला एवं साफ पानी पीयें।बासी खाने से बचें।ताजे फल का सेवन करते रहें।अपने आस पास गन्दगी न रहने दें साथ ही एक जगह पानी को जमा न होने दें।महिला चिकित्सक डॉक्टर मनस्विता ने बताया कि महिलाओं में ज्यादातर लिकोरिया,कमर दर्द आदि बीमारियों से सम्बंधित मरीज आरहे हैं। इससे बचाव करने के लिये साफ सफाई रखें,नियमित जांच कराते रहें। इस मौके पर फार्मासिस्ट एसपी यादव,एलटी शिवनन्दन,जीएनएम शालिनी पांडेय,जीएनएम हरिकेश,एएनएम नमिता,सुनील,आनन्द आदि लोग मौजूद रहे।