राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण की कार्यशाला का हुआ आयोजन

IMG-20230810-WA0101.jpg

मगहर
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को डा एसडी सिंह व डा मनस्विता सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति सजग है।लोगों को स्वस्थ रखने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर निः शुल्क टीके लगवाने के साथ ही उनमें निःशुल्क दवायें भी वितरित की जा रही हैं।लोग स्वस्थ रहेंगे तो हमारा समाज व देश भी स्वस्थ होगा।जानलेवा बीमारियों से हम सभी बच सकेंगे।उन्होंने लोगो से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा एसडी सिंह व डा मनस्विता सिंह ने बताया कि 10 से 28 अगस्त तक आशा कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिये दवा खिलाई जायेगी।आगे बताया कि नगर के मोहल्ला संतकबीरनगर व इस्लामनगर जोकहिया के लोगों को फाइलेरिया की दवायें खिलायी गयी हैं।सभी लोगों को अनिवार्य रूप से फाइलेरिया की दवा को खाने की जरूरत है।ऐसा करने से हम फाइलेरिया जैसी बीमारी से बच सकेंगे।इस मौके पर सभासद अवधेश सिंह,रईस आलम,अतुल श्रीवास्तव,अब्दुल कलाम,चंदन सैनी,मेहदीहसन,चीफ फार्मासिस्ट एसपी यादव,जीएनएम शालिनी पांडेय,जीएनएम हरिकेश,एलटी शिवनन्दन,एएनएम नमिता,सुनील,आनन्द सहित सभी आशाकर्मी मौजूद रहीं।