चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ, प्रथम दिन येलो टीम का रहा दबदबा

in #santkabirnagar10 months ago (edited)

18 प्रकार की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें लगभग पांच सौ छात्र छात्रायें
IMG-20231126-WA0217.jpg

नाथनगर विकास क्षेत्र के ग्राम काली जगदीशपुर स्थित आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रातियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो आफताब आलम अंसारी व विशिष्ठ अतिथि गोविवि के पूर्व कुलपाति प्रो राजेन्द्र प्रसाद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मो आफताब आलम अंसारी ने कहा कि खेल से शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है साथ ही अनुशासन की सीख मिलती है। प्रत्येक छात्र को अपने गुरुजनों और बडों से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर अनुसरण करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि विद्यालय संस्थापक प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव के सदूर क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना उनके जीवन का सपना था । शिक्षारत छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करते व उनके अंदर प्रतिभा देख आज मन को असीम शांति की अनुभूति होती है।
IMG_20231126_183228.jpg

IMG_20231126_183926.jpg

IMG_20231126_183859.jpg

IMG_20231126_183808.jpg

चार दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन ब्लू,रेड,ग्रीन,येलो चार वर्गों में बंटे छात्र छात्राओं ने सौ मीटर, दो सौ मीटर दौड़, लम्बी छलांग आदि प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस अवसर पर प्रबंधक अवधेश प्रसाद, डॉक्टर अशोक , प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका, संचालक अमित कुमार , देवेंद्र कुमार,उदय राज मौर्य, खुशबू सिंह, शकुंतला, ममता, समसुद्दीन, बृजेश कुमार हिमांशु पांडे रोहित उपाध्याय अमित पाल दीपिका आराधना चौरसिया राकेश सोनी रंजू यादव लक्ष्मणनीरज आदर्श दीपक अंकित यादव अर्चना मौर्यके अलावा अन्य लोग मौजूद रहे
आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल काली जगदीशपुर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में येलो हाउस,रेड हाउस,ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस की टीमें भाग लेरही हैं।जिनमें येलो टीम का दबदबा रहा।प्रधानाचार्या मोनिका यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 100मीटर रेस के बालक वर्ग में मनीष ,200मीटर में आदित्य,400मीटर में अमन दीप प्रथम रहे।जबकि बालिका वर्ग में 100मीटर में गरिमा,200में साक्षी,400में गरिमा प्रथम रहीं।लांग जम्प बालक वर्ग में अंश शर्मा,ऊंची कूद में बृजनन्दन प्रथम स्थान जबकि बालिका वर्ग लांग जम्प में श्वेता व ऊंची कूद में हसीना ने प्रथम स्थान हासिल किया।