नगर पंचायत बाघनगर बखिरा मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

in #santkabirnagarlast year (edited)

IMG-20230809-WA0058.jpg

नगर पंचायत बाघनगर बखिरा स्थित मदरसा तनवीरुल ओलूम अमरडोभा में सिटी लाइफ हॉस्पिटल खलीलाबाद के निदेशक कफील खान की देख रेख में मंगलवार को देर शाम तक एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहम्मद आमिर ने फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को फायदा पहुंचता है।लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से हमें लाभ लेने की जरूरत है।
हॉस्पिटल के निदेशक कफील खान ने बताया कि शिविर में 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच,40 लोगों के ब्लड की जांचकर उनमें निःशुल्क दवायें वितरित की गयीं।आगे कहा कि आम आदमी को स्वास्थ्य संम्बन्धित समस्यायों के इलाज के लिए भटकना न पड़े,इसके लिए वे लगातार वरिष्ठ चिकित्सकों के पैनल के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीण व शहरी इलाकों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका इलाज भी कर रहे हैं।

IMG-20230809-WA0059.jpg

स्त्री रोग विशेषज्ञ डा फिरदौस जहां ने बताया कि आजकल ज्यादातर महिलाओं में पेट में दर्द आदि महिला सम्बन्धी बीमारियां ज्यादा हो रही हैं।ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुये सम्बंधित विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह लेनी चाहिये।बाल रोग विशेषज्ञ डा सैय्यद मो वामिक ने कहा कि मौसम हरपल बदल रहा है।बच्चों में बुखार,पेट की बीमारी के मरीजों की संख्या ज्यादा है।उन्हें इलाज के साथ ही साफ पानी पीने के साथ ही धूप से बचाव रखें।अपने आसपास पानी न जमा होने दें साथ ही साफ सफाई का ज्यादा ध्यान दें।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में डा सय्यद मोहम्मद वामिक, डा जेबा खान, डा फातिमा खान, स्त्री एवं प्रसूति रोग डा फिरदौस जहां,डा अंकुर पोद्दार सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।