मदरसे के बच्चों ने सुलेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

in #santkabirnagar10 months ago

IMG_20231126_184557.jpg
मगहर
मदरसा दारुलउलूम बरकातिया अहलेसुन्नत मोईदुल इस्लाम शेरपुर के प्रांगण में रविवार को मदरसे के प्रबंध निदेशक जमी बरकाती के निर्देशन व प्रधानाचार्य मोहम्मद एजाज की देखरेख में ब्रांड कनेक्ट ट्यूटर्स द्वारा छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न भाषाओं में हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें हिंदी,उर्दू,अंग्रेजी के लिखावट और कौशल बुद्धि की क्षमता का आंकलन होगा।
IMG_20231126_184513.jpg
प्रधानाध्यापक एजाज अहमद ने बताया कि ब्रांड कनेक्ट ट्यूटर्स की टीम द्वारा आयोजित लेखन की इस प्रतियोगिता में मदरसे के कक्षा 4से कक्षा 8तक के कुल 37 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी,उर्दू ,हिंदी भाषाओं में अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है।इसका परीक्षाफल फरवरी2024में आयेगा।इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में हस्तलिखित सुंदरता को निखारना व उनकी बौद्धिक कौशल को निखारना है।आगे बताया कि यह वर्ष 2023 में विभिन्न स्कूलों कालेजों के पांच हजार विद्यार्थियों को एकजुट करने वाली सर्वोत्तम हस्तलेखन प्रतियोगिता है।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस मौके पर अहमद,शराफत,परवेज अहमद,जहीर अहमद,जव्वाद अली,खुद बक्श,समीउल्लाह,मौलाना जफरे आलम,मौलाना शादाब,मौलाना आसिफ,मौलाना जैनुल्लाब्दीन आदि शिक्षक मौजूद रहे।