स्ट्रीट लाइट सही करते समय करंट लगने से पोल पर बेहोश हुआ युवक

in #santkabirnagarlast year (edited)

IMG_20230715_140826.jpg

मगहर
नगर पंचायत मगहर मे शुक्रवार को विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाते समय एक प्राईवेट कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह पोल पर ही चिपक कर बेहोश हो गया। घटना स्थल पर मौजूद उसके अन्य साथियों व स्थानीय लोगों की मदद से उसे पोल से उतार कर तत्तकाल इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
नगर पंचायत मगहर में पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर के विभिन्न पोलो पर ठेका देकर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा प्राईवेट लाईनमैन से कार्य कराया जा रहा था। विद्युत प्रवाह के दौरान सोनबरसा निवासी गंगा पुत्र टिकुरी जो इस्लामनगर वार्ड के जोकहिया मोहल्ले में स्थित पोल पर बिना सुरक्षा उपकरण के मात्र सीढ़ी लगाकर लाइट बदलने के लिए चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाइट लगाते समय गले में टंगा प्लास नंगे तार में स्पर्श कर गया और विद्युत करंट उसे शरीर में प्रवाह कर गया। जिससे वह पोल पर ही बेहोश हो गया। जिसे देख आस-पास लोगों की मदद से उसे पोल से उतारा और इलाज के लिए अस्पताल ले गये। रास्ते में ही विद्युत कर्मी को होश आने पर उसके सहयोगी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। ठेकेदार की इस लापरवाही से नगर में बड़ा हादसा होते होते बच गया। इस बारें में बात करने पर ईओ वैभव सिंह ने बताया कि वर्क आर्डर में ठेकेदार को पोल पर लाईट लगानी थी। ठेकेदार की इस लापरवाही को लेकर नोटिस जारी की गई।