संत कबीर नगर में कांशीराम आवास के गरीबों को योगी सरकार के मंत्री ने लगाया गले, जाना कुशलक्षेम

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

FB_IMG_1651433328329.jpg

संत कबीर नगर । कांशीराम राम आवास का निर्माण हुए वर्षो हो गए थे लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था, यहाँ निवास करने वाले लाभार्थी को किन किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोई पूछने वाला नही था, लेकिन अचानक भाजपा के तीन मंत्रियों का जब आगमन इस आवास परिसर में हुआ तो लोगो की उम्मीद जगी है,और अब यहां की समस्याओं का निराकरण होने वाला है ।

इसी क्रम में मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार रजनी तिवारी, सांसद खलीलाबाद प्रवीण निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, मा0 विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंशी आदि कांशीराम आवास पर रविवार को देर रात्रि पहुंचे थे ।

FB_IMG_1651433321479.jpg

कांशीराम शहरी आवास योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री गण परिसर में साफ-सफाई, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति आदि से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिया, तथा मंत्रीगण ने राजकुमार एवं गीता देवी के आवास पर पहुॅचकर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनके घर पर साथ में भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।