शासन टीम की ऑडिट में खुली बिजली विभाग में घोटाले की पोल

in #santkabirnagar2 years ago

शासन टीम की ऑडिट में खुली बिजली विभाग में घोटाले की पोल इसमें 2017 के तत्कालीन अधिशासी अभियंता समेत 6 लोग पाए गए हैं दोषी, अंतिम जांच अभी बाकीIMG-20220611-WA0090.jpg

संतकबीरनगर। बिजली विभाग में लगभग 6 करोड़ रुपए का हेरफेर का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले में वर्ष 2016 से लेकर के 2019 तक विद्युत बिल संशोधन के नाम पर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की गई है। बता दें कि यूपीपीसीएल के तत्कालीन चेयरमैन ने इसकी जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की थी। जिनके द्वारा जिले के विद्युत वितरण खंड कार्यालय-खलीलाबाद में आडिट की गई थी, जिसमें खलीलाबाद के तत्कालीन एक्सईएन रहे संजय कुमार सिंह, एसडीओ रहे इं.अरविद सिंह, समेत छह लोग दोषी पाए गए थे, जिनकी अब मुश्किलें बढ़ सकती है। जिसको लेकर पूरे विभाग में खलबली मच गई है। हालांकि इस पूरे मामले को एक बार फिर से अंतिम जांच वाराणसी के मुख्य अभियंता व उप मुख्य लेखाधिकारी करेंगे। जिसके बाद पूरे मामले की जांच पूर्ण होने के बाद आरोप पत्र दायर करेंगे। आपको बता दें कि शासन के स्तर से ऑडिट में दोषी पाए जाने के कारण तत्कालीन एक्सईएन को उस समय निलंबित कर मुख्य अभियंता-बस्ती कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण का पत्र आते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई है।IMG-20220611-WA0089.jpg