सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज कितने में मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड

in #santkabirnagar2 years ago

सोना चांदी खरीदने की यदि आपकी प्लानिंग है तो आज कीमतें आपको खुश कर सकती हैं। गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है और सोने के दाम आज 51000 रुपये से भी नीचे गिर गए हैं। बता दें कि अगस्त 2020 में 56200 का अपना उच्चतम स्तर छूने के बाद सोना बीते साल 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव भी बिक चुका है।भारतीय ज्वैलर्स की संस्था इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने अपनी वेबसाइट पर सोने और चांदी के दाम प्रकाशित किए हैं। इसके अनुसार देश के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 241 रुपए सस्ता होकर 50,671 रुपए पर आ गया है।Screenshot_20220527-084928_News Club.jpg

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।....todazsnews🙏🌹