तेज धमाके के साथ गिरा विद्युत पोल, ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर महुली कस्बा के मुख्य बाजार में बुधवार को जर्जर विद्युत पोल तेज धमाके के साथ अचानक गिर गया। पोल एक मकान पर टिका हुआ है। जिसके चलते जर्जर तार टूटकर दर्जनों दुकानों पर गिर गया।मकान के सहारे टिके पोल में लगे तार दुकानों पर सीधे गिरकर चिंगारी फेंकने लगे। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान दुकानदार हनीफ, सोनू, अवधेश, राजू अग्रहरी, राजू गुप्ता के अलावा अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए। दुकानों और घरों में करंट उतर गया। कुछ जागरूक लोगों ने आपूर्ति को ठप कराया। बिजली विभाग की लापरवाही से खिन्न होकर दुकानदार और नागरिक भड़क गए तथा हंगामा करते हुए रास्ता जाम करके प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने मांग किया कि जब तक जर्जर तार नहीं बदला जाता है। तब तक पुनः आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी। बिजली विभाग की लापरवाही से आजिज आ चुके हैं। सड़कों पर टुकड़ों में फैले तारों से अनहोनी की आशंका के चलते सड़क के दोनों तरफ स्थानीय लोग बैरिकेडिंग कर बचाव कर रहे है।
IMG_20220901_073701.jpg

Sort:  

संदीप जी 6 खबरे 12% से like कर दी

सारी पोस्ट लाइक कर दी है आप भी मेरी पोस्ट को लाइक कर दीजिए सर

एक परसेंट से आपने लाइक किया है कम से कम 2 परसेंट से करती तो एक परसेंट आपको मिलता है एक परसेंट हमको मिल जाता