पौली और बेलहर में खुलेगा कस्तूरबा विद्यालय

संतकबीरनगर। जिले के पौली और बेलहर ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जल्द ही विद्यालय खोलने की कार्रवाई शुरू होगी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। जिले के नौ ब्लॉकों में से सात ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। जबकि पौली और बेलहर ब्लॉक में विद्यालय संचालित नहीं है।
शासन ने बीएसए से जिन ब्लॉकों में कस्तूरबा विद्यालय नहीं है वहां की सूचना मांगी थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पौली और बेलहर में विद्यालय खोलने के लिए राज्य सूचना परियोजना कार्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
IMG_20220826_073519.jpg
जिले के तीन कस्तूरबा विद्यालय में होगी इंटर तक की पढ़ाई
संतकबीरनगर। जिले के तीन कस्तूरबा विद्यालयों में अगले सत्र से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी। जिसमें खलीलाबाद, नाथनगर और सेमरियावां शामिल है। इन विद्यालयों में अलग से भवन व हॉस्टल बनाया जा रहा है। जिसका कार्य तेजी से हो रहा है। अलगे सत्र से जो कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा आठ पास कर छात्राएं निकलेगी उनका नामांकन अगली कक्षा के लिए इन्हीं विद्यालयों में किया जाएगा।

Sort:  

Sandeep sir pls like my news