SR इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

संतकबीरनगर
नाथनगर स्थित #SR इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित शिक्षक अभिभावक सम्मेलन गार्जियनों ने लिया अपने पाल्यो का रिपोर्ट कार्ड

*शिक्षक अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे #SURYA एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने करी छात्रों की हौसला अफजाई

छात्रों का बेहतर परिणाम पाकर गदगद हुए अभिभावक #SR इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध तंत्र का जताया आभार

संतकबीरनगर*:-जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी आज शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का
एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। तो वहीं छात्रों का बेहतर परिणाम पाकर गदगद हुए अभिभावको #SR इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध तंत्र का आभार जताया।
आपको बता दें कि आज नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान अभिभावकों ने छात्रों की बेहतर प्रगति रिपोर्ट पाकर एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध तंत्र की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सूर्या ग्रुप के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए निश्चित लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें एक यकीनन सफलता आपके कदमों को चूमेगी। इस दौरान उन्होंने अनुज एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्रों की प्रगति रिपोर्ट देखी और उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तो वहीं अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट पाकर अभिभावक काफी खुश दिखे। इस दौरान एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बेहतर रिपोर्ट कार्ड देख विद्यालय प्रबंधन तंत्र को बधाई दी। इस दौरान प्रिंसिपल देव गोस्वामी, वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, रवींद्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

1000245113.jpg

Sort:  

Plz like

Please like my news