डीएम ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ।

संत कबीर नगर- 05 नवम्बर 2022 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा निर्मित बेहतरीन मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा उत्साहवर्धन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से क्विज प्रतियोगिता में चयनित 11-11 बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडल बनाकर जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया । प्रदर्शनी के मूल्यांकन हेतु 5 सदस्य समिति जिसमें प्राचार्य डायट के प्रतिनिधि ओंकार नाथ मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता डॉ नीतू यादव, प्रवक्ता अभिषेक सिंह एवं प्रवक्ता जितेन्द्र द्वारा सूक्ष्म मूल्यांकन कर 10 श्रेष्ठ मॉडल का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, विज्ञान किट तथा पुस्तकों का सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
जनपद से कृष्ण प्रताप सिंह, कक्षा 8 कंपोजिट विद्यालय गजपुर, खलीलाबाद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिनके द्वारा मॉडल का प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 बच्चों को राज्य के अन्दर एक्स्पोज़र विजिट कराया जाएगा।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी,जनार्दन यादव, आशीष सिंह जिला समन्वयक नवीन दूबे, रजनीश बैद्यनाथ, एस आर जी भास्कर त्रिपाठी, अशोक चौहान,संजय द्विवेदी, एआरपी मनोज पाण्डेय, हरि प्रकाश पाठक जीतेन्द्र कुमार,इन्दुधर मिश्र,दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

IMG_20221106_062735.jpg

Sort:  

Please like my news sir