सिविल बार के चुनाव में दूसरे दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लालचन्द यादव ने किया नामांकन

संत कबीर नगर । सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी लालचन्द यादव ने नामांकन प्रस्तुत किया । गुरुवार 4 अप्रैल को नामांकन करने की अंतिम तिथि नियत है । सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत 10 पदाधिकारियों और वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के 12 सदस्यों समेत कुल 22 पदों के लिए आगामी 16 अप्रैल को मतदान होगा । इस चुनाव में कुल 322 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव सहायक अखिलेश्वर राय एडवोकेट ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन मात्र एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लालचन्द यादव ने अपने समर्थकों के हाथ अपराह्न पौने चार बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत किया । सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए दिनांक 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक तीन दिन का समय नियत किया गया है । गुरुवार 4 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है । उन्होंने बताया कि अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष दो पद , कनिष्ठ उपाध्यक्ष , महामंत्री , कोषाध्यक्ष , संयुक्त मंत्री प्रशासन , संयुक्त मंत्री प्रसार एवं संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के अतिरिक्त वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 और कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का निर्वाचन होना है । नामांकन के पहले दिन किसी भी पद के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था ।

1000253674.jpg