जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के छितरापार गांव में रास्ते को लेकर हुई थी हत्या

संत कबीर नगर । जिले की दुधारा पुलिस ने हत्या के आरोपी तीन सगे भाईयों समेत चार आरोपियों को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया । यह हत्या गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर की गई है । दुधारा पुलिस की इस शानदार कार्रवाई पर पीड़ित पक्ष ने संतोष व्यक्त किया । गिरफ्तार हत्यारोपी प्रमेश उर्फ परमेश यादव , हरिकेश यादव , राकेश यादव एवं धर्मेन्द्र यादव को पुलिस न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने चारों हत्थारोपियों को जेल भेज दिया ।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि मामला दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम छितरापार का है । गुरुवार को सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । प्रकरण में मृतक के पुत्र संतोष कुमार पुत्र कपिलदेव ग्राम छितरापार थाना दुधारा ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादी का आरोप है कि दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को सुबह 8 बजे मेरे पिता दूसरे मकान पर भैंस को चारा डालने जा रहे थे । रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही प्रमेश उर्फ परमेश यादव , हरिकेश यादव , राकेश यादव पुत्रगण बीपत , बीपत पुत्र बदरी , जयराजी देवी पत्नी बीपत , लक्षमीना देवी पत्नी हरिकेश यादव तथा धर्मेन्द्र पुत्र राम अवध ग्राम खटियावां थाना दुधारा एकराय होकर प्राणघातक हमला कर दिए । जिसमें मेरे पिता कपिलदेव 60 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गए । घायलावस्था में उन्हें सेमरियावां अस्पताल पंहुचाया गया । जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मुअसं 538 / 2022 धारा 147 , 149 , 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दूबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी प्रमेश उर्फ परमेश यादव , हरिकेश यादव , राकेश यादव एवं धर्मेन्द्र यादव को घटना के दो घंटे के अंदर नन्दौर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया ।
Screenshot_2022-12-23-07-08-15-417-edit_com.facebook.katana.jpg