कलश यात्रा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा, संजय निषाद

संतकबीरनगर

शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ : कलश यात्रा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा, संजय निषाद, सांसद प्रवीण निषाद और विधायक अंकुर राज तिवारी...

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, नगर में भ्रमण कर यज्ञ परिक्रमा में हुए शामिल

मगहर में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, इस मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद, सांसद प्रवीण निषाद और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपनी हाजिरी लगाई और श्रद्धालुओं के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं सदर विधायक अंकुर राज तिवारी कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के पांव धुलते व सेवा भाव करते नजर आएं। आपको बता दें कि मगहर के काजीपुर चौराहे के निकट स्थित साधन सहकारी समिति के पीछे विनोद गुप्ता के प्रांगण में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके उपरांत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें यज्ञ स्थल से 251 कन्याओं ने भारी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ आमी नदी से पवित्र जल को कलश में लेकर कर नगर के विभिन्न मोहल्लों से भ्रमण किया। गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्री राम की भव्य झांकी भी निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है, जो काफी फलदायी है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, उन्होने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से इस महायज्ञ में शामिल हो कर, श्रीरामकथा सुन एवं राम लीला को देख कर अपने जीवन को पुण्य का भागी बनने की अपील की है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा, विजय प्रकाश कांदू, अवधेश सिंह, भोलू पासवान, मनोज पासवान, विजय गौड़, अनिल वर्मा, सुनील निगम, कृतेश पासवान, दीपक कन्नौजिया, सुजीत गुप्ता, अजय गोस्वामी समेत अनेक लोग मौजूद रहे.

1000260513.jpg