50 हजार रुपये घूस लेने वाला जेई निलंबित आय से अधिक संपत्ति की होगी जांच

संतकबीरनगर

चंद्रभूषण को मिला हरिहरपुर उपकेंद्र का चार्ज

बिजली निगम ने की कार्रवाई, एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था

खलीलाबाद डिवीजन के हरिहरपुर उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता अश्वनी पांडेय को निगम ने एंटी करप्शन की गिरफ्त में आने के बाद निलंबित कर दिया। वहीं जेई चंद्रभूषण को हरिहरपुर उपकेंद्र का चार्ज सौंप दिया गया है।
शहर के गोला बाजार स्थित पुलिस चौकी के निकट 29 मार्च को हरिहरपुर उपकेंद्र पर तैनात जेई अश्वनी पांडेय व एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति को एंटी करप्शन बस्ती की टीम ने 50 हजार रुपये घूस के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। इसके बाद दोनों को कोतवाली खलीलाबाद बाद में भ्रष्टाचार निवारण के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इधर विभाग ने भी जेई पर कार्रवाई की है। एक्सईएन रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि हरिहरपुर उपकेंद्र पर तैनात रहे जेई अश्वनी कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया। जेई के न रहने के वजह से कार्य बाधित हो रहा था। इसलिए अवर अभियंता चंद्रभूषण को हरिहरपुर उपकेंद्र का चार्ज सौंप दिया गया है।

1000250456.jpg