गैस सिलेंडर में विस्फोट , प्राथमिक विद्यालय का एक कमरा ध्वस्त

संतकबीर नगर । बखिरा नगर पंचायत के मेड़रापार में स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में सोमवार को घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया । गैस सिलेंडर का विस्फोट इतना तीव्र था कि विद्यालय का एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया । यह विस्फोट सोमवार को सुबह उस समय हुआ जब विद्यालय में कार्य कर रहे मजदूर गैस पर खाना बना रहे थे । विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मेड़रापार में स्कूल की चहारदीवारी एवं शौचालय के निर्माण का कार्य चल रहा है । इसके साथ ही सड़क के इंटरलाकिंग का भी कार्य चल रहा है । निर्माण कार्य में जिले के कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम दरुआ जप्ती मोहन , तीजू व शेरु समेत चार मजदूर काम कर रहे हैं । यह मजदूर विद्यालय के एक कमरे में रहते थे । सोमवार की सुबह मोहन खाना बना रहा था । गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई । आग की सूचना से अफरा तफरी का माहौल हो गया । किसी की भी हिम्मत आग बुझाने की नहीं । इतने में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और सिलेंडर में विस्फोट हो गया । विस्फोट इतना तेज था कि विद्यालय का एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया । गनीमत यह रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ । सूचना पर थानाध्यक्ष श्याम मोहन , पुलिस चौकी प्रभादी धर्मेन्द्र यादव , क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल ने घटनास्थल पर पंहुचकर निरीक्षण किया और घटना की जानकारी प्राप्त किया ।

1000374833.jpg