ड्रेस मिले तो खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

संतकबीरनगर
सूर्या इंटर कॉलेज मीरगंज और पूर्वांचल इंटर कॉलेज मुंडेरवा में प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया निशुल्क ड्रेस वितरण

हजारों छात्र-छात्राओं में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वितरित किया ड्रेस

जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है दोनों शैक्षणिक संस्थान

संतकबीरनगर- जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या ग्रुप के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज संत कबीर नगर जिले के मीरगंज में स्थित सूर्या इंटर कॉलेज और मुंडेरवा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पूर्वांचल इंटर कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राओं में निशुल्क ड्रेस का वितरण किया कार्यक्रम के दौरान ड्रेस पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन तंत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हर वर्ष इसी तरीके से निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता है कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे की संत कबीर नगर जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में सूर्या ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुका है छात्र-छात्राओं की शिक्षा का कार्यक्रम हो खेल का कार्यक्रम हो या फिर कोई और एक्टिविटी हर माध्यम में विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। इसी क्रम में नए सत्र की शुरुआत होने के बाद आज विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने संत कबीर नगर जिले में स्थित सूर्या इंटर कॉलेज मीरगंज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं में निशुल्क ड्रेस वितरण करते हुए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया इसी क्रम में बस्ती जनपद में स्थित पूर्वांचल इंटर कॉलेज मुंडेरवा में भी सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अथित के रूप में पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं में ड्रेस वितरण किया। विद्यालय परिवार द्वारा निशुल्क ड्रेस पाकर जहां छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल इंटर कॉलेज मुंडेरवा के प्रधानाचार्य दीनानाथ उपाध्याय ने कहा की विद्यालय की शुरुआत के बाद से ही लगातार हर वर्ष हजारों छात्र-छात्राओं में निशुल्क ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी विद्यालय में पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं में ड्रेस वितरण कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाए हैं विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को पूरा विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता है। ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा बेहतर संस्कार खेल सहित सभी माध्यम में आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्रेस में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के पर्व को सफल बनाएं।

1000458421.jpg