धनघटा पुलिस की बड़ी कामयाबी , 4 अंतर्राज्यीय गोतस्कर को किया गिरफ्तार , गया जेल

तीन गोवंशीय पशु के साथ एक पिकअप वाहन बरामद

संत कबीर नगर । जिले की धनघटा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है । गोवंशीय पशु की तस्करी करने वाले चार अंतर्राज्यीय गो तस्करों को धनघटा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार गो तस्कर इमाम हुसेन , रुस्तम शाह , एजाज शाह एवं मुख्तार के पास से एक पिकअप वाहन के साथ दो गाय एवं बछड़ा पुलिस ने बरामद किया । गिरफ्तार गो तस्करों को न्यायालय रवाना किया गया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है । इसी क्रम में गश्त के दौरान गो तस्करी के बारे में सूचना मिली । पुलिस बल ने ग्राम मड़पौना थाना धनघटा के कुआनो नदी के फुलुई पुलिया पर घेराबंदी किया । एक पिकअप को आते देख पुलिस बल ने पिकअप को कब्जे में ले लिया । पिकअप पर दो गाय एवं एक बछड़ा बरामद हुआ । इस वाहन पर चार गो तस्कर सवार रहे । प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा कृष्ण देव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रुस्तम शाह पुत्र राजा देवान एवं एजाज शाह पुत्र नसरुद्दीन ग्राम अहिरौली दुबौली थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार तथा इमाम हुसेन पुत्र मुस्तकीम ग्राम मोरेवन थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर और मुख्तार पुत्र वकील ग्राम मैली थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले हैं । इन तस्करों को पुलिस चौकी प्रभारी लौहरैया हरेन्द्र नाथ राय ने गिरफ्तार किया । इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 / 5 ए / 8 गोबध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

IMG_20220906_202010.jpg

Sort:  

Good job