बाबा तामेश्वर नाथ धाम मेले का हुआ भव्य उद्घाटन

जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ फीता काटते हुए मेले का किया उद्घाटन

मेले का उद्घाटन करने पहुचे डॉक्टर उदय का गोस्वामी समाज के लोगो ने किया जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर ज़िले के ऐतिहासिक शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का उद्घाटन आज जिले के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया। मेले का फीता काट उद्घाटन के बाद डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भगवान तामेश्वरनाथ की पूजा अर्चना की।आपको बता दें कि जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम पहुंचे जिले के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का पूर्व ग्राम प्रधान की अगुआई में ग्रामीणों तथा मेला समिति के सदस्यों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आदि देव महादेव की पूजा करते हुए विश्व कल्याण की कामना की तथा मौके पर ही मेला समिति को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर के तामेश्वरनाथ धाम का शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक है और यहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और इस मेले में क्षेत्र की संस्कृति के दर्शन होते हैं। इसके माध्यम से लोगों को एक-दूसरे से मेल-मुलाकात करने का मौका मिलता है। आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में ये मेले सुकून भी देते हैं। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भगवान शिव में आस्था रखने वाले लाखों शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्व कल्याण की कामना की।उन्होंने कहा कि बाबा तामेश्वर नाथ में सालों से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन होता आ रहा है । इस दौरान पूर्व प्रधान नरेंद्र भारती, ब्रम्हशंकर भारती, पिंटू भारती, नंदलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

1000210717.jpg

Sort:  

Please like me

Please like me