कल से गुलजार होगा सूर्या एकेडमी का कैंपस

संतकबीरनगर

हाईटेक सुविधाओं से लैस सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल से शुरू होगी कक्षाएं

एडमिशन को लेकर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में काउंटर पर लगी प्रवेश करने वाले अभिभावकों की भीड़

नए सत्र में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाओं मुहैया कराएगा विद्यालय परिवार।

संतकबीरनगर- ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली है छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त वातावरण और बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मीटिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त वातावरण और बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पूरी तरीके से तैयार हैं नए सत्र में जहां नौनिहाल छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर वातावरण स्थापित किया गया है रंगरोधन और वॉल पेंटिंग के माध्यम से सूर्या एकेडमी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरीके से तैयार है. आपको बता दे की कल से जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से नए सत्र की जोरदार शुरुआत की जाएगी छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार युक्त वातावरण देने के लिए विद्यालय परिवार पूरी तरीके तैयार है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज सभी स्टाफ के साथ बैठक करते हुए नए सत्र को और भी बेहतर और हाईटेक बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया। नोनीहाल छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार पहले से ही तैयार है बेहतर वॉल पेंटिंग रंगरोधन के साथ-साथ ऐसी रम के साथ हाईटेक प्रोजेक्टर के साथ नौनिहाल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और अलग माहौल देने के लिए तैयार है। हाई स्कूल में पास 11वीं प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अगले महीने में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

1000395831.jpg