आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रदर्शन , सीएम , डीजीपी व मुख्य सचिव का किया पुतला दहन

हापुड़ की घटना के विरोध में बार कौंसिल के आह्वान पर कार्य बहिष्कार जारी

संत कबीर नगर । हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने स्टेडियम गेट के सामने मुख्यमंत्री , डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला दहन किया । बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं का मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रहा । प्रदर्शन एवं पुतला दहन के दौरान अधिवक्ता सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जूते चप्पल से पुतले की पिटाई कर अपनी भड़ास भी निकाला ।

हापुड़ की घटना को लेकर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने तीन दिन के विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है । इसी क्रम में पांच सितम्बर को पुतला दहन का कार्यक्रम निर्धारित रहा । बीते 29 अगस्त को हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया था । बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश सरकार के समक्ष पांच मांगों को रखा था । सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की कोई भी मांग पूरी नहीं की जा रही है । इसी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री , पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव का पुतला लेकर दीवानी न्यायालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी किया । प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कचहरी से निकलकर कांशीराम स्टेडियम गेट पर मुख्यमंत्री , डीजीपी एवं मुख्य सचिव का पुतला दहन किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुतले की जूते चप्पल से पिटाई करते हुए अपनी भड़ास निकाली । धरना प्रदर्शन में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , महामंत्री चतुर जी शुक्ल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह , महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र , पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , पूर्व महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , राकेश जी मिश्र , दिनेश चन्द्र राय , बिस्मिल्लाह खां , ओम प्रकाश तिवारी , आनन्द कुमार राय , प्रदीप पांडेय , विश्वम्भर दयाल , विरेन्द्र कुमार मिश्र , सुनील कुमार चौधरी , राजेश मिश्र , निरंजन सिंह , योगेश श्रीवास्तव , राम अवतार यादव , महेन्द्र चौहान , सर्वेश श्रीवास्तव , संतोष कुमार , नियाज अहमद , योगेन्द्र यादव , राणा रविन्द्र सिंह , प्रमोद कुमार यादव , दिवाकर विक्रम सिंह , बालेन्दु यादव , दिवाकर उपाध्याय , चन्द्रकला चौधरी , सरोज पाण्डेय , रंजू यादव , विजय यादव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

अधिवक्ताओं के आन्दोलन से फरियादी निराश

संत कबीर नगर । हापुड़ की घटना को लेकर एक सप्ताह से जिले के अधिवक्ताओं का आन्दोलन जारी है । अधिवक्ताओं के आन्दोलन के चलते मुकदमो में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है । फरियादी कचहरी तो आते हैं परन्तु तारीख नोट कर वापस लौटने के लिए विवश हैं । अधिवक्ताओं के न्यायिक काम- काज न करने से जमानत प्रार्थना पत्रों तक की सुनवाई नहीं हो पा रही है । जिससे जिला कारागार में बंदियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

Screenshot_2023-09-06-08-00-51-118-edit_com.facebook.katana.jpg

Sort:  

भाई आप का पूर्ण सहयोग नहीं प्राप्त हो रहा है... आप से अपेक्षा है कि जिस तरह हम शत प्रतिशत सहयोग देने का प्रयास... भाई,आप भी सहयोग... 🥰

सहयोग का करना क्या ऊसर की जुताई हो रही है wortheum पर, कोई कुछ बताता है कॉइन के रेट आधे पैसे से भी कम है जो चला रहे है वो हिंदी इंग्लिश में ज्ञान देते है फर्जी का ड्रामा है सब

भाई फिर ख़बर लिखना बंद कर दीजिए... इतनी हाय तौबा क्यों..? जो होगा सभी के साथ होगा...

दो महीने से बन्द है कहा लिख रहे है दिखाई देती है क्या खबर, आप ही हर तरफ सहयोग सहयोग कहते है ऐसे सहयोग का होगा क्या, सोचना यह चाहिए