इनरव्हील क्लब द्वारा गर्म कपड़े और कम्बल वितरित

संतकबीरनगर
जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ने बढ़ती ठंड को देखते हुए खलीलाबाद के रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल वितरित किए। संस्था अध्यक्ष अनु रुंगटा ने बताया कि क्लब की सभी सदस्यों ने तय किया था कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के समय वस्त्र वितरण किया जाता रहेगा इसी परम्परा को कायम रखते हुये इस वर्ष भी जरूरतमंद को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। इस अवसर पर सरिता जैन, डॉ सोनी सिंह, अनुराधा खन्ना, नीता अग्रवाल, सुनीता अग़्रहरी आदि लोग मौजूद थे इस मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ सोनी सिंह ने कहा कि ठंड जिस तरीके से बढ़ रही है उसमें जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का काम अन्य और संस्थाओं को करना चाहिए।सबसे ज्यादा कंबल की आवश्यकता गरीब लोगों को है। क्लब सचिव अनुराधा खन्ना ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है।
Screenshot_2023-01-08-07-53-51-835-edit_com.facebook.katana.jpg