14 हज़ार 8 सौ करोड़ की लागत से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे धंस गया!

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

14 हज़ार 8 सौ करोड़ की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन उद्घाटन के महज़ 5 दिन बाद ही, बारिश ने 14 हज़ार 8 सौ करोड़ की लागत से एक्सप्रेसवे की भटस्टाचार की पोल खोल दी है, आपको बता दें कि चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को, 14800 करोड़ की लागत से बनाया गया है। जिसका उद्घाटन 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसको यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने उच्च क्वालिटी का बताया था, लेकिन एक्सप्रेस वे की क्वालिटी की पोल जालौन में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने खोलकर रख दी है, और जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकले इस एक्सप्रेस वे पर 2 से 3 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। और इन गड्ढों की वजह से कई यात्रियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसके साथ ही कई यात्रि घायल भी होगए, जिस जगह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की रोड धसी है, वह पैकेज फोर के तहत बनाई जा रही है।
यह रोड बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 195 किलोमीटर की दूरी पर धसी है, रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण फिलहाल इसको बंद कर दिया गया है, साथ ही जेसीबी मशीन की मदद से इसे खुदा जा रहा है जिससे स्कोर दोबारा बनाया जा सके, बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे को राजस्थान की गावर कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है, और गावर कंपनी देश की मानी हुई रोड बनाने वाली कंपनी है, वही एक्सप्रेस में देखने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर के तरीके सरकार पर तंज कसा है, और लिखा है कि यह भाजपा के आधे अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है