मगहर नगर पंचायत EO और पूर्व चेयरमैन अश्वनी गुप्ता सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज।

IMG_20220601_164623.jpg
संतकबीरनगर : नगर पंचायत मगहर में काफी दिनों से नगर पंचायत काजी पुर निवासी अब्दुल रहमान खान ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत करोड़ों की लागत से बने विवाह घर के बारे में सूचना मांगी थी। सूचना में मगहर नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराए गए विवाह घर में काफी अनियमितता उजागर हुई थीं जिसकी शिकायत
अब्दुल रहमान खान ने लोकायुक्त से की थी
लोकायुक्त के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने तत्कालीन अधिशासी अधिकारी और पूर्व चेयरमैन अश्वनी कुमार गुप्ता सहित ऑफिस स्टाफ के 2 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश जारी कर दिया था ,जिसको संज्ञान में लेते हुए खलीलाबाद कोतवाली में पूर्व चेयरमैन अश्वनी कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी पारसनाथ तत्कालीन लिपिक गोरखसिंह और टैक्स मुहर्रिर संतोष कुमार के ऊपर धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

Sort:  

Good

Good