वन माफियाओं पर चला बाबा का बुलडोजर शासन के निर्देश पर फॉरेस्ट अफसर राजेश कुमार ने की कार्रवाई।

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

संतकबीरनगर: फॉरेस्ट विभाग ने वन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। एक्शन प्लान उस समय तैयार किया गया जब पूरी तरह से फॉरेस्ट विभाग में वन माफियाओं का बोलबाला था लेकिन वही उत्तर प्रदेश सरकार में घटते हुए वन संप्रदाय पर चिंता जाहिर करते हुए बड़ी मात्रा में फॉरेस्ट अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे। उसी क्रम में संत कबीर नगर फॉरेस्ट विभाग में भी बड़े बदलाव किए गए, उसी क्रम में फॉरेस्ट रेंज खलीलाबाद में शासन के निर्देश पर फॉरेस्ट अफसर राजेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन अवैध संचालित हो रही आरा मशीनों पर बुलडोजर चलाया है गौरतलब होगी काफी दिनों से फॉरेस्ट विभाग में वन माफियाओं का कब्जा हो जाने के कारण योगी सरकार ने संत कबीर नगर फॉरेस्ट विभाग में बड़े तबादले किए थे उसी तबादले में खलीलाबाद फॉरेस्ट रेंज में कुशीनगर से राजेश कुमार ने खलीलाबाद रेंज की कमान संभाली और वन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया।
वही राजेश कुमार ने अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे गोरया भार गांव में गन्ने के खेत के बीचो बीच चल रही आरा मशीन पर बुलडोजर चलाया तो वहीं कटाई चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन अवैध संचालित आरा मशीन स्वामी ने खुद ही अपनी आरा मशीन उखाड़ फेंका हालाकी अधिकारियों की निगाह कटाई चौराहे की आरा मशीन पर टिकी हुई है जल्द ही बाबा का बुलडोजर उस पर भी चलने की पूरी संभावना है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर फॉरेस्ट अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने रेंज में किसी भी आरा मशीन को अवैध रूप से ना ही संचालित होने देंगे और ना ही अवैध लकड़ियों की कटान और चिरान होने देंगे। Screenshot_2022_1004_165319.jpg